Deoghar news : शिवगंगा घाट की सफाई व रंग-रोगन का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

संवाददाता, देवघर .श्रावणी मेला को लेकर नगर निगम की तैयारियां तेज़ हो गयी है. बुधवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने नगर निगम की अभियंता शाखा, सफाई शाखा, बिजली शाखा

By Sanjeev Mishra | June 25, 2025 8:10 PM
an image

संवाददाता, देवघर .श्रावणी मेला को लेकर नगर निगम की तैयारियां तेज़ हो गयी है. बुधवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने नगर निगम की अभियंता शाखा, सफाई शाखा, बिजली शाखा समेत अन्य संबंधित विभागों के साथ श्रावणी मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिवगंगा घाट की विशेष सफाई, प्रकाश व्यवस्था और रंग-रोगन के कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि शिवगंगा घाट की सफाई उच्च स्तर की होनी चाहिए, ताकि कांवरियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. घाटों पर खतरे की चेतावनी देने वाले बोर्डों और खंभों पर रेडियम स्टीकर लगाने के निर्देश भी दिये गये, ताकि रात के अंधेरे में भी कांवरियों को स्पष्ट जानकारी मिल सके. पेंट की गुणवत्ता ऐसी होनी चाहिए कि दूर से ही वह रेडियम की तरह चमके.घाटों में लगे स्लैप को बदलने के काम की गुणवत्ता की जांच का निर्देश भी अभियंताओं को दिया गया. नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी समय अंधेरी रात में निरीक्षण करेंगे और यदि गड़बड़ी पायी गयी तो संबंधित पर सीधी कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के क्रम में शिवलोक परिसर, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क और कांवरिया पथ का भी जायजा लिया गया. इस दौरान सहायक नगर आयुक्त रंजीत कुमार, गौरव कुमार, सहायक अभियंता पारस कुमार, कमलेश सोरेन, सूरज उरांव ,नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, सतीश कुमार, मनीष तिवारी, कनीय अभियंता सुमन कुमार समेत संवेदक व कई कर्मी उपस्थित थे. नगर आयुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला देवघर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान है, और इसकी व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version