Deoghar news : शिविर से महिलाओं को उनके कानूनी और सामाजिक अधिकारों के बारे में मिलेगी जानकारी

संवाददाता, देवघर . राजकीय श्रावणी मेला-2025 के अवसर पर शिवलोक परिसर में नि:शुल्क परामर्श शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया, जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी

By VIJAY KUMAR | July 25, 2025 8:32 PM
an image

संवाददाता, देवघर . राजकीय श्रावणी मेला-2025 के अवसर पर शिवलोक परिसर में नि:शुल्क परामर्श शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया, जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी व अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर रवि कुमार ने संयुक्त रूप से किया. आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने श्रावणी मेले में महिलाओं के लिए एक निःशुल्क परामर्श स्टॉल लगाया है. स्टॉल का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सशक्त बनाना है. कहा कि एक महीने तक चलने वाले इस मेले में लाखों महिलाएं आती हैं. ऐसे में राष्ट्रीय महिला आयोग के इस शिविर के माध्यम से महिलाओं को उनके कानूनी और सामाजिक अधिकारों के बारे में जानकारी मिलेगी. इस शिविर के माध्यम से कानूनी सलाह, परामर्श और सहायता प्रदान की जायेगी. अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग का लक्ष्य है कि इस परामर्श स्टॉल के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाये और उन्हें सशक्त बनाया जाये. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले केदौरान निःशुल्क परामर्श शिविर के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करना एक बेहतरीन पहल है. कार्यक्रम में डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एडीपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी सहित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version