Deoghar news : शनि मंदिर में 24 मई को वार्षिक पूजन उत्सव, रुद्राभिषेक व महाआरती मुख्य आकर्षण

संवाददाता, देवघर . बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन परिसर स्थित प्रसिद्ध शनि मंदिर में आगामी 24 मई शनिवार को श्रीशनि महाराज का वार्षिक पूजन उत्सव बड़े ही श्रद्धा और भक्ति के साथ

By Sanjeev Mishra | May 16, 2025 7:34 PM
an image

संवाददाता, देवघर . बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन परिसर स्थित प्रसिद्ध शनि मंदिर में आगामी 24 मई शनिवार को श्रीशनि महाराज का वार्षिक पूजन उत्सव बड़े ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जायेगा. इस विशेष अवसर पर मंदिर को फूलों व विद्युत साज-सज्जा से भव्य रूप से सजाया जायेगा. श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने साफ-सफाई, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. शनि मंदिर के प्रधान पुरोहित उत्तम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजन उत्सव की शुरुआत प्रातःपांच बजे से रुद्राभिषेक से होगी, जो दोपहर 2:00 बजे तक अनवरत चलेगी. इसके बाद संध्या सात बजे से प्रसाद वितरण, भव्य शृंगार पूजा व महाआरती का आयोजन किया जायेगा. प्रधान पुरोहित ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर मंदिर पहुंचकर शांतिपूर्वक व श्रद्धाभाव से पूजन में भाग लें तथा धार्मिक अनुशासन का पालन करें. मंदिर समिति की ओर से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर श्रद्धालु को दर्शन व प्रसाद का लाभ मिल सके. आयोजन समिति ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 24 मई के दिन कृपया अपने वाहनों को सड़क पर जहा-तहां नहीं लगायें. शहर के व्यस्त सड़क पर मंदिर स्थित है और वाहन गलत तरीके पार्किंग करने पर जाम लग जाता है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version