Deoghar news : श्रावणी मेला को लेकर डीसी ने लिया बाबा मंदिर का जायजा, कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश

संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर देवघर डीसी सह बाबा मंदिर प्रशासक नमन प्रियेश लकड़ा मंगलवार को बाबा मंदिर पहुंचे और पूरे परिसर का निरीक्षण किया.

By Sanjeev Mishra | June 11, 2025 9:01 PM
an image

संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर देवघर डीसी सह बाबा मंदिर प्रशासक नमन प्रियेश लकड़ा मंगलवार को बाबा मंदिर पहुंचे और पूरे परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मंदिर परिसर के अलावा क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार मंडप, शीघ्र दर्शनम कूपन काउंटर, प्रशासनिक भवन, नाथ बाड़ी और प्रवेश व निकास द्वारों की बारीकी से समीक्षा की.डीसी ने अधिकारियों से जानकारी ली कि आम दिनों में और खासकर श्रावणी मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किस तरह से जलार्पण कराया जायेगा और उनकी सुविधा के लिए किस तरह की व्यवस्था की जा रही है. निरीक्षण के बाद डीसी ने मंदिर प्रभारी, सहायक प्रभारी व अभियंताओं के साथ बैठक कर जरूरी कार्यों की सूची ली और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया कि मेला प्रारंभ होने से कम से कम एक सप्ताह पूर्व सभी कार्य पूर्ण कर हैंडओवर कर दें. डीसी ने कहा कि इस बार श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई, जल आपूर्ति और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था सुदृढ़ की जायेगी. निरीक्षण के दौरान मंदिर प्रशासन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version