संवाददाता, देवघर .नगर निगम की ओर से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी पूरी हो गयी है. नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने निगम की सभी शाखाओं को लगा दिया है. इसमे सहायक नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, सभी शाखाओं के प्रभारी शामिल है. नगर आयुक्त खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. इस बार शिवभक्तों को पेयजल की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. इसके लिए मेला क्षेत्र से लेकर रूट लाइन तक पेयजल की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए स्टैंड पोस्ट, पानी टैंकर, चापानल, प्याऊ आदि चार स्तर तय किये गये हैं. सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें