Deoghar news : श्रीश्री 108 रामचरित नवाहृ परायण महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजारोहण

मारगोमुंडा . प्रखंड क्षेत्र के लालपुर गांव में श्रीश्री108 रामचरित नवाहृ परायण महायज्ञ को लेकर गुरुवार को पंडित राकेश पाठक यज्ञाचार्य व मुख्य यजमान बालेश्वर ठाकुर ने यज्ञ मंडप के

By BALRAM | April 24, 2025 7:53 PM
an image

मारगोमुंडा . प्रखंड क्षेत्र के लालपुर गांव में श्रीश्री108 रामचरित नवाहृ परायण महायज्ञ को लेकर गुरुवार को पंडित राकेश पाठक यज्ञाचार्य व मुख्य यजमान बालेश्वर ठाकुर ने यज्ञ मंडप के समीप ध्वजारोहण किया. इस दौरान महायज्ञ को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया. मौके पर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ 30 अप्रैल से लेकर चार मई तक चलेगा. प्रथम दिन कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी. कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की विधिवत शुरुआत हो जायेगी. बताया कि कलश शोत्रा यात्रा की जोरदार तैयारी की जा रही है, जिसमें क्षेत्र की कन्याएं और महिलाएं शामिल होंगी. वहीं महायज्ञ को लेकर भी सारी तैयारियां पूरी की जा रही है. यज्ञ स्थल पर व्यवस्था की देखरेख के लिए समिति की ओर से वाॉलंटियर रहेंगे. समिति सदस्यों ने बताया कि नवाह्र परायण महायज्ञ को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. ताकि अच्छी संख्या में लोग मौके पर भुचू नापित, अशोक नापित, मुकेश नापित, सुरेश, लक्ष्मण, निवास तिवारी, किशोर सिंह, मदन सिंह, ज्ञानी सिंह, धमेंद्र सिंह, राहुल सिंह, दिलीप नापित आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version