Deoghar news : सीएचओ को शुगर और उच्च रक्तचाप की पहचान के लक्षणों के बारे में बताया

संवाददाता, देवघर . जिला में 17 मई से 16 जून तक चल रहे विश्व उच्च रक्तचाप दिवस को लेकर बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन के सभागार

By RAJIV RANJAN | May 21, 2025 9:35 PM
an image

संवाददाता, देवघर . जिला में 17 मई से 16 जून तक चल रहे विश्व उच्च रक्तचाप दिवस को लेकर बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन के सभागार में किया गया. इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने की. कार्यशाला के दौरान जिले के सभी सीएचओ को शुगर और उच्च रक्तचाप की स्क्रीनिंग के बारे में बताया गया, साथ ही इसके प्रोटोकॉल के बारे में बताया गया. मौके पर एनसीडी के नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि हाइपरटेंशन ऐसी स्थिति है, जिसमें धमनियों की दीवारों के खिलाफ रक्त का बल लगातार बहुत अधिक होता है, यह कई वर्षों तक बिना किसी स्पष्ट लक्षण के हो सकता है, यही वजह है कि इसे अक्सर “मौन ” स्थिति के रूप में जाना जाता है. रक्तचाप को पारे के मिलीमीटर में मापा जाता है. इसे दो संख्याओं के साथ दर्ज किया जाता है: सिस्टोलिक दबाव (उच्च संख्या, हृदय के धड़कने के दौरान दबाव को मापती है) और डायस्टोलिक दबाव (निम्न संख्या, धड़कनों के बीच हृदय के आराम करने के दौरान दबाव को मापती है) सामान्य रक्तचाप आमतौर पर 120/80 के आसपास होता है. यदि आपका रक्तचाप लगातार 140/90 से अधिक है, तो इसे उच्च माना जाता है. वहीं जिला यक्ष्मा पदाधिकाी डॉ संचयन ने उच्च रक्तचाप व मधुमेह से संबंधित जानकारी दी. वहीं जिले के 72 सीएचओ को विभाग की ओर से उपलब्ध कराये गये लेपटॉप, प्रिंटर का वितरण किया गया. सिविल सर्जन ने कहा कि सीएचओ अब ऑन द स्पॉट डेटा को आपलोड कर सकेंगे. ताकि विभाग को समय से डेटा मिल सके. मौके पर जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव, डॉ राजीव कुमार, डीपीएम समरेश सिंह, एफएलसी रवि कुमार सिन्हा, अभिमन्यु कुमार दांगी, रवि चंद्र मुर्मू ,अभिषेक लाल समेत अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version