Deoghar news : स्वास्थ्य मंत्री से मिला स्वास्थ्यकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल, वेतन भुगतान व बहाली की उठायी मांग

संवाददाता, देवघर. झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सर्किट हाउस पहुंचा, जहां उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात की. जिला सचिव अरुण प्रसाद

By Sanjeev Mishra | July 8, 2025 7:00 PM
an image

संवाददाता, देवघर. झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सर्किट हाउस पहुंचा, जहां उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात की. जिला सचिव अरुण प्रसाद यादव और कोषाध्यक्ष सौरभ रिचर्ड के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री को मांग पत्र सौंपा और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल ने 2211 शीर्ष के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों का मार्च 2025 से बकाया वेतन अविलंब भुगतान करने और वेतन संबंधी समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग रखी. साथ ही, प्रशिक्षण के बाद एक वर्ष की बांड सेवा पर कार्यरत पारा मेडिकल कर्मियों का भी मार्च 2025 से लंबित मानदेय भुगतान करने की मांग की. इसके अलावा, डीएमएफटी मद से हटाये गये कर्मियों को पुनः दैनिक पारिश्रमिक पर बहाल करने की भी मांग की. प्रतिनिधियों ने कहा कि आवश्यकता नहीं होने की बात कहकर जिन कर्मियों को सेवा से हटाया गया, आज उन्हीं संस्थानों से लगातार एएनएम की मांग की जा रही है, जिससे यह स्पष्ट है कि कर्मियों की जरूरत अब भी बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ अंसारी ने मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को श्रावणी मेला जैसे बड़े आयोजन में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करने का निर्देश भी दिया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version