Deoghar news : तेज आंधी पानी के कारण निगम क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ गिरे, नालियां जाम

संवाददाता, देवघर . शनिवार की शाम अचानक मौसम बदलने के साथ तेज आंधी और बारिश शुरू हो गयी. देखते ही देखते नगर निगम क्षेत्र के कई हिस्से में सड़कों पर

By RAJIV RANJAN | May 17, 2025 8:09 PM
an image

संवाददाता, देवघर . शनिवार की शाम अचानक मौसम बदलने के साथ तेज आंधी और बारिश शुरू हो गयी. देखते ही देखते नगर निगम क्षेत्र के कई हिस्से में सड़कों पर पानी भर गया और कई जगहों पर बारिश के पानी से नाला जाम हो गया. इससे मोहल्ले के लोगों के साथ राहगीरों को काफी परेशानी हुई. मानसून से पहले आयी बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है. इतना ही नहीं बारिश के कारण नाला का पानी भी सड़कों पर बहने लगा. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. शहर के लोगों का कहना है कि एक दिन की बारिश में शहर का ये हाल है तो बारिश के मौसम में शहर का क्या हाल होगा. इधर बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. वहीं कई जगहों पर पेड़ की टहनियां गिर गयी हैं, साथ ही बिजली के तार भी टूट कर गिर गये है. जानकारी के अनुसार तेज आंधी और बारिश के कारण मंदिर गली, गोविंद खवाड़े लेन, लक्ष्मीपुर चौक, शिवगंगा लेन, मंदिर गली, कोरियासा, हरीहरबाड़ी समेत शहर के कई जगहों पर जलजमाव, नाला जाम हो गया, कई जगहों पर नाला का पानी सड़क पर बहने लगा था. जानकारी के अनुसार नगर निगम और बिजली विभाग का दावा रहता है कि वह बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर मेंटनेंस कार्य करता रहता हैं, साथ ही पेड़ की टहनियों को काट कर समय-समय पर हटाया जाता हैं. लेकिन हल्की बारिश में ही बिजली विभाग और नगर निगम की हकीकत सामने आ जाती हैं. इधर पेड़ की टूटी टहनियों को काट कर हटाने और नाला की सफाई को लेकर नगर निगम के कर्मी सफाई कार्य में जुटे दिखे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version