Deoghar news : तीन माह का अनाज एडवांस में बांटे, हर हाल में 30 जून तक किया जाये वितरण : डीएसओ

संवाददाता, देवघर . जिले में भारत सरकार के निर्देशानुसार तीन माह का अनाज एडवांस में वितरण किया जा रहा है. इसके तहत एफसीआई के माध्यम से राज्य को पर्याप्त मात्रा

By Sanjeev Mishra | June 9, 2025 9:19 PM
an image

संवाददाता, देवघर . जिले में भारत सरकार के निर्देशानुसार तीन माह का अनाज एडवांस में वितरण किया जा रहा है. इसके तहत एफसीआई के माध्यम से राज्य को पर्याप्त मात्रा में अनाज उपलब्ध करा दिया गया है. देवघर जिले के अधिकांश पीडीएस दुकानों में जून माह का अनाज वितरण लगभग पूर्ण हो चुका है, वहीं कई स्थानों पर जुलाई माह के राशन वितरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. डीएसओ नरेश रजक ने जानकारी दी कि आगामी 15 जून से अगस्त माह के अनाज का वितरण भी प्रारंभ कर दिया जायेगा. प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस बार सभी लाभुकों को जून, जुलाई और अगस्त तीनों माह का अनाज इस महीने के अंत तक अग्रिम रूप से उपलब्ध कराना है. डीएसओ ने जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वितरण कार्य पर विशेष निगरानी रखें, ताकि किसी भी लाभुक को परेशानी न हो और समयबद्ध तरीके से सभी को अनाज उपलब्ध कराया जा सके. विभागीय सूत्रों के अनुसार इस बार वितरण व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर पीडीएस दुकानदार को निर्धारित समय सीमा के भीतर वितरण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. यदि किसी स्थान पर लापरवाही पायी जाती है, तो संबंधित डीलरों पर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version