संवाददाता, देवघर . नगर निगम क्षेत्रांतर्गत संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (शहरी) के लिए जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के तीन पदों पर चयन को लेकर बुधवार को वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया. देवघर नगर निगम में साक्षात्कार किया गया. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने इस प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया. समिति में सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी, सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह व जिला आरसीएच पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, एनयूएचएम, देवघर को शामिल किया गया था. साक्षात्कार में कुल चार अभ्यर्थियों ने भाग लिया. निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सभी अभ्यर्थियों का मूल्यांकन कर चयन प्रक्रिया पूरी की गयी. नगर निगम प्रशासन की ओर से बताया गया कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची शीघ्र ही प्रकाशित की जायेगी. तीन जगह चल रहा आयुष्मान आरोग्य केंद्र ,दो जगह खोलने की तैयारी मालूम हो कि बीते वर्तमान में तीन जगहों पर जिसमें कि बरियार बांधी, चंदाजोरी व छतीसी गांधी नगर के वार्ड विकास केंद्र में संचालन हो रहा है. बरियार बांधी में चिकित्सक के त्यागपत्र देने के बाद पद खाली था, इसलिए दो नये व एक खाली पड़े जगहों के लिए साक्षत्कार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें