वरीय संवाददाता, देवघर . कुंडा थाना क्षेत्र के सातर गांव में करौं निवासी संजय कापरी (30 वर्ष) की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी चंपा देवी ने कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गुरुकुल सातर माल गांव निवासी मनोज कुमार राउत, केशव कुमार राउत और दिलखुश कुमार राउत को नामजद आरोपित बनाया गया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति को इन आरोपितों ने घर से बुलाकर ले जाकर जान मार दिया. वह अपने पिता के ही घर में पति के साथ रहती थी. 13 मई की रात सभी नामजद आरोपितों ने उसके पति को घर से बुलाकर ले गया.
संबंधित खबर
और खबरें