Dhanbad News: 42 डिग्री तापमान के बीच जाम ने किया बेहाल, रेंगती रहीं गाड़ियां

धनबाद. बैंक मोड़ ओवरब्रिज को बंद कर बदले रूट पर वाहनों को चलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गयी सारी तैयारियों की पोल बुधवार को खुल गयी. बदले रूट

By ASHOK KUMAR | May 15, 2025 2:32 AM
an image

धनबाद.

बैंक मोड़ ओवरब्रिज को बंद कर बदले रूट पर वाहनों को चलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गयी सारी तैयारियों की पोल बुधवार को खुल गयी. बदले रूट पर जाम ने लोगों को बेहाल कर दिया. जाम छुड़ाने में ट्रैफिक जवानों के पसीने छूट गये. सबसे खराब स्थिति चीरागोड़ा सीओ कार्यालय से बरमसिया तक रही. दोपहर करीब एक बजे प्रभात खबर टीम पहुंची, तो यहां चिलचिलाती धूप में जहां एक मिनट भी खड़ा रहना मुश्किल था, वहीं जाम में लोग घंटों फंसे रहे और गाड़ियां रेंगती रहीं. स्कूल वैन व बसों में सवार स्कूली बच्चों की सबसे खराब स्थिति थी. गर्मी व जाम से बेहाल लोग व्यवस्था को कोस रहे थे.

कैसे लगा जाम

जाम छुड़ाने में जुटे रहे ट्रैफिक जवान

जाम छुड़ाने के लिए जगह-जगह पर ट्रैफिक जवानों को लगाया गया था, लेकिन इसके बावजूद जाम लगता रहा. इसके पीछे कुछ वाहन चालकों की मनमानी भी देखने को मिली. झारखंड मोड़ से बरमसिया तक जाम लगा हुआ था. वहीं दो जवान अभय सुंदरी स्कूल मोड़ पर खड़े थे. उन्हें जाम से कोई मतलब नहीं था, क्योंकि उनकी ड्यूटी चौक पर दी गयी थी. वहीं बरमसिया में लगाये गये ट्रैफिक जवान जाम में फंसे वाहनों को व्यवस्थित करने में लगे रहे. बरमसिया फ्लाइओवर पर जाम के बीच में खड़ा होकर वाहन चालकों को अपने साइड से चलने को कह रहे थे. लेकिन कुछ वाहन चालक अपनी मनमानी करते दिखे.

रणधीर वर्मा चौक पर लगता रहा जाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version