Dhanbad News: पांच दिनों से लापता युवती का शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला

Dhanbad News: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र की रामपुर पंचायत के महुआटांड़ गांव के समीप जंगल में पांच दिनों से लापता एक युवती (21 वर्ष) का शव रविवार को पेड़ पर

By OM PRAKASH RAWANI | June 16, 2025 2:32 AM
an image

Dhanbad News: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र की रामपुर पंचायत के महुआटांड़ गांव के समीप जंगल में पांच दिनों से लापता एक युवती (21 वर्ष) का शव रविवार को पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला. पूर्वी टुंडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की छानबीन शुरू कर दी है. रविवार की सुबह पूर्वाह्न 10 बजे ग्रामीणों ने युवती का शव पेड़ पर लटका देखा. इसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. युवती ने सलवार सूट पहनी हुई थी. दुपट्टे के सहारे उसका शव पेड़ से झूला हुआ था. शव के आसपास दुर्गंध फैल रही थी. युवती का चेहरा क्षत-विक्षत हो गया था. शव को देखने से पता चला कि घटना दो-तीन दिन पहले की है. सूचना पाकर टुंडी पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवती के नहीं हैं माता-पिता

युवती महुआटांड़ गांव में अपनी मौसी घर में रह रही थी. युवती की माता-पिता नहीं है. बुधवार की शाम से वह घर से गायब थी. इस संबंध में पूर्वी टुंडी थानेदार रवि कुमार ने बताया कि एक अज्ञात युवती का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version