Dhanbad News : पुल की गार्डवाल धंसने के मामले में विभाग दोषी : सांसद

Dhanbad News : जमुनिया नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से माटीगढ़ा श्रमिक कॉलोनी सेक्टर-7 एवं घुटवे के बीच नवनिर्मित 133 मीटर पुल की गार्डवाल एवं एप्रोच रोड के धंसने

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 21, 2025 7:33 PM
feature

Dhanbad News : जमुनिया नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से माटीगढ़ा श्रमिक कॉलोनी सेक्टर-7 एवं घुटवे के बीच नवनिर्मित 133 मीटर पुल की गार्डवाल एवं एप्रोच रोड के धंसने के मामले को गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि काम घटिया स्तर पर हुआ है. हवा पानी से गार्डवाल व एप्रोच रोड धंसता है तो इसके लिए विभाग दोषी है. विकास के नाम पर झारखंड में लूट मची हुई है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होगी. शनिवार को सांसद के दिशा-निर्देश पर उनके जिला प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने निरीक्षण करने के बाद वहां की स्थिति का जायजा लिया.

प्रखंड प्रमुख ने की विभाग में शिकायत

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version