Dhanbad News : तेतुलमारी में बालू लदा मिनी हाइवा जब्त, चालक-खलासी गये जेल

Dhanbad News : तेतुलमारी गश्ती पुलिस ने बालू लदा मिनी हाइवा संख्या जेएच 10 बीएक्स 3440 को बुधवार की रात राजेन्द्र इंटरनेशनल स्कूल के समीप पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 19, 2025 8:53 PM
feature

Dhanbad News : तेतुलमारी गश्ती पुलिस ने बालू लदा मिनी हाइवा संख्या जेएच 10 बीएक्स 3440 को बुधवार की रात राजेन्द्र इंटरनेशनल स्कूल के समीप पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने चालक तिलैया निवासी छोटू महतो व खलासी रमेश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि एनजीटी की रोक के बाद भी यहां बालू का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है. यह रात को शुरू होकर सुबह समाप्त हो जाता है. बताते चलें कि इन क्षेत्रों में बालू बराकर नदी हरलाडीह के सर्रा, बरवाडीह, पालो बेड़ा, बेजरा घाट से उठाया जाता है. बालू के धंधे में ज्यादातर ट्रैक्टर अन्य बड़े वाहन संचालित हैं. सूत्रोंं का कहना है कि बालू के धंधे में चिरकी, हरलाडीह, राजगंज, तेतुलमारी, ईस्ट बसुरिया क्षेत्र से गुजरता है. जहां से बालू उठाव तथा रास्ता गिरिडीह तथा धनबाद जिला के अधीन है. ट्रैक्टर बालू लोड कर ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते राजगंज होते हुए तेतुलमारी, ईस्ट बसुरिया क्षेत्र में पहुंचता है. इस धंधे में ढांगी, तेतुलमारी, चंदौर बस्ती, बौआ अन्य ग्रामीण क्षेत्र के युवक शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version