एआइ पर स्कूली बच्चों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता

लखीसराय. माउंट लिट्रा जी स्कूल में शनिवार को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को वर्तमान तकनीकी विषयों पर जागरूक करना तथा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 27, 2025 12:23 AM
an image

लखीसराय. माउंट लिट्रा जी स्कूल में शनिवार को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को वर्तमान तकनीकी विषयों पर जागरूक करना तथा उनकी अभिव्यक्ति क्षमता को निखारना रहा. इसकी शुरुआत कक्षा पांच के प्रियांशु कुमार ने एआइ पर दिये गये भाषण से की. इसके बाद कक्षा छह की छात्रा काव्या श्रीवास्तव, श्रीशु शानवी, अंकित कुमार, पोल्मी शर्मा, और आव्या कुमारी ने एआइ पर विचार रखे. जिन्होंने यह सोचने पर मजबूर किया कि एआइ मानव जीवन को किस हद तक प्रभावित कर रही है. वहीं कक्षा सात के छात्र कुमार सृजन, साहिल राज, केशव साह, रियांश राज तथा छात्रा रजनंदनी कुमारी, आराध्या राज, आकांक्षा कुमारी, माही भारती के बीच एआइ के पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस देखने को मिली. सभी ने प्रभावशाली ढंग से अपने अपने तरीके से तर्क प्रस्तुत की. वहीं एक अन्य चर्चा सत्र में कक्षा 8 की पिहू गुप्ता, अदिति कुमारी, तनिश कुमार, नीरज कुमार, आर्यन भारद्वाज और अभिराज कुमार, राखी कुमारी, निखिल राज, शिवम कुमार शामिल हुए. जिसमें एआइ के सामाजिक प्रभाव, शिक्षा प्रणाली में योगदान, और भविष्य में रोजगार पर इसके प्रभाव को लेकर विविध दृष्टिकोण सामने आये. प्रतियोगिता का सफल संचालन सीसीए इंचार्ज मयंक कुमारी और मनीष कुमार द्वारा किया गया, जिनका सहयोग आशीष गुप्ता ने भी भरपूर रूप से किया. कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन संजीव स्नेही एवं सचिव विजेता स्नेही ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए विजेताओं की घोषणा की. इसमें कक्षा पांच के प्रियांशु कुमार, कक्षा सात के कुमार सृजन व उनके सहयोगी, कक्षा आठ के अभिराज कुमार व उनके सहयोगी, कक्षा सात की राजनंदिनी व सहयोगी, कक्षा आठ की पिहू गुप्ता व सहयोगी शामिल थे. मौके पर चेयरमेन ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज के युग में छात्रों को एआइ जैसे विषयों पर गहराई से सोचने और अपने विचार व्यक्त करने की आवश्यकता है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version