East Singhbhum News : सुरदा माइंस के मजदूरों को कार्य के अनुरूप मिलेगी पदोन्नति
मुसाबनी. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की सुरदा खदान का संचालन करने वाली ठेका कंपनी आरके अर्थ रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन और मजदूर प्रतिनिधियों के बीच लिखित समझौता हुआ है. सुरदा
By AKASH | June 28, 2025 11:56 PM
मुसाबनी.
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की सुरदा खदान का संचालन करने वाली ठेका कंपनी आरके अर्थ रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन और मजदूर प्रतिनिधियों के बीच लिखित समझौता हुआ है. सुरदा माइंस को सुचारू रूप से चलाने, मजदूरों की मांगों व समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया गया है. मजदूर नेता सुभाष मुर्मू ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुरदा माइंस में कार्यरत समस्त विभागों के मजदूरों को कार्य के अनुरूप पदोन्नति देने, कुशल मजदूरों की सूची 15 जुलाई से 25 जुलाई तक जारी कर 1 अगस्त 2025 से लागू कर दिया जायेगा. एक अगस्त 2025 से सभी मजदूरों को ठेका कंपनी नियुक्ति पत्र प्रदान करेगी. खदान के अंडर ग्राउंड में कार्य करने वाले मजदूरों को 15 दिनों में एक तथा सरफेस में काम करने वाले मजदूरों को 20 दिनों में एक ईएल देने पर सहमति बनी है.
बाकी सुविधाओं पर निर्णय जल्द
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है