Fencing : रांची बना विजेता, रामगढ़ को उपविजेता का खिताब

फोटो:::: रांची. रामगढ़ में आयोजित दो दिवसीय 17वीं झारखंड स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप गुरुवार को संपन्न हो गयी. चैंपियनशिप में सबसे अधिक पदक जीत कर रांची जिला विजेता बना. वहीं,

By R TIWARY | June 19, 2025 8:51 PM
an image

फोटो:::: रांची. रामगढ़ में आयोजित दो दिवसीय 17वीं झारखंड स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप गुरुवार को संपन्न हो गयी. चैंपियनशिप में सबसे अधिक पदक जीत कर रांची जिला विजेता बना. वहीं, रामगढ़ की टीम उपविजेता रही. हजारीबाग को तीसरा व लोहरदगा को चौथा स्थान मिला. मौके पर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के महाप्रबंधक अनुराग दीक्षित बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जबकि, विशिष्ट अतिथि के तौर पर टाटा स्टील हेड एडमिन दीपक श्रीवास्तव, जेएफए के महासचिव जय कुमार सिन्हा, कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन प्रबंधक टाटा स्टील सिंथिया एंथॉनी मर्सी, उप शाखा प्रबंधक एसबीआइ रजनीकांत झा, रंजीत कुमार व सुबोध कुमार शामिल हुए. सभी विजेता प्रतिभागियों को अनुराग दीक्षित, जय कुमार सिन्हा सहित सभी अतिथियों ने पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का चयन पांच जुलाई से महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित होनेवाली मिनी एंड चाइल्ड फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए राज्य टीम में किया गया है. मौके पर श्री दीक्षित ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले के खिलाड़ियों में बहुत योग्यता है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version