Gaya News : एनआइए, एसटीएफ व सीआरपीएफ का छापा, दो आइइडी बरामद

डुमरिया. नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे ऑपरेशन में केंद्रीय सुरक्षा बल व जिला पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. गया जिले के बांकेबाजार अंतर्गत लुटुआ थाना

By PANCHDEV KUMAR | April 8, 2025 10:29 PM
an image

डुमरिया. नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे ऑपरेशन में केंद्रीय सुरक्षा बल व जिला पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. गया जिले के बांकेबाजार अंतर्गत लुटुआ थाना क्षेत्र के कारी पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये दो शक्तिशाली आइइडी बरामद किये गये. पत्थरों के भीतर बेहद शातिर तरीके से छिपाये गये इन बमों का वजन करीब तीन-तीन किलो था. खास बात यह भी इस कार्रवाई में एनआइए की भी एंट्री हुई है. अक्सर एनआइए का हस्तक्षेप इन मामलों में नहीं होता है. सूत्रों का कहना है कि एनआइए को इस कार्रवाई के तहत विशेष सफलता मिली है. इसका फिलहाल खुलासा नहीं किया जा सकता है. उस मसले पर फिलहाल काम चल रहा है. सोमवार को एनआइए, बिहार एसटीएफ, जिला पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने छकरबंधा पहाड़ी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान टीम को इन विस्फोटकों का सुराग लगा. मौके पर सीआरपीएफ की बीड़ीडीएस टीम को बुलाया गया, जिन्होंने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए दोनों आइइडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया. अब जिला पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में लुटुआ थाना में एफआइआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया. क्या कहते हैं इमामगंज डीएसपी इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि सभी सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में आइइडी बरामद की गयी है, जिसे जंगल में ही नष्ट कर दिया गया है. गौरतलब है कि बीते तीन अप्रैल को भी गया के डुमरिया और इमामगंज थाना क्षेत्र के घने जंगलों में बड़ी कार्रवाई हुई थी. उस दौरान कादिरगंज, लूटीटांड, विजैनी जैसे दुर्गम इलाकों में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किया गया था. तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हुई थी. करीब 500 से अधिक कारतूस, चार ऑटोमेटिक राइफल और एक आइइडी भी बरामद हुई थी, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया था. लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से नक्सलियों की कमर टूटती नजर आ रही है. केंद्रीय सुरक्षाबल अब दुर्गम पहाड़ियों में भी नक्सलियों के ठिकानों को खंगाल रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version