Gaya News : गया जंक्शन पर फर्जी तरीके से टिकट बेचनेवाला नालंदा का युवक गिरफ्तार

गया जी. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण काउंटर से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार

By PANCHDEV KUMAR | June 24, 2025 10:41 PM
an image

गया जी. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण काउंटर से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार युवक की पहचान नालंदा जिले के मेल्हारा थाना क्षेत्र निवासी ओमप्रकाश कुमार के रूप में की गयी है. यह कार्रवाई डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर एक विशेष अभियान के तहत की गयी. अभियान का नेतृत्व गया आरपीएफ इंस्पेक्टर कर रहे थे. टीम में आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर मोनिका कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, जवान मुकेश कुमार, विकास कुमार, आलोक कुमार सक्सेना, तथा सीआइबी निरीक्षक चंदन कुमार और नवीन कुमार शामिल थे. पकड़े गये टिकट दलाल के पास से सैकड़ों आरक्षण मांग पत्र, एक स्लीपर क्लास का कंफर्म टिकट और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पूछताछ में ओमप्रकाश ने स्वीकार किया कि वह लोगों से अतिरिक्त पैसे लेकर टिकटों की दलाली करता था. आरपीएफ ने उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल उससे आगे की पूछताछ जारी है. मानपुर में रहकर करता था टिकट दलाली जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश कुमार वर्तमान में गया के मानपुर क्षेत्र में रह रहा था और प्रतिदिन गया रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण काउंटर पर पहुंचकर अवैध रूप से टिकट खरीद-बिक्री करता था.आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि ओमप्रकाश की गतिविधियों पर कुछ दिनों से नजर रखी जा रही थी. सूचना पक्की होने के बाद विशेष टीम गठित कर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. रेलवे द्वारा टिकट दलालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है. आरपीएफ लगातार ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है. आरपीएफ अधिकारियों ने यात्रियों से भी अपील की है कि वे दलालों से टिकट न खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आरपीएफ को दें.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version