गया. डेल्हा-कुजापी मुख्य मार्ग पर साहेबनगर कुजापी नियर सिद्धी विनायक कंप्यूटर सेंटर के पास रहनेवाले स्टेट बैंक के ऑफिसर जन्मेजय कुमार के बंद घर का ताला तोड़ कर पांच लाख रुपये नकदी व करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने सहित अन्य कीमती सामान की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. गया शहर के स्टेट बैंक के आरबीओ में पोस्टेड डेस्क ऑफिसर जन्मेजय कुमार ने बुधवार को बताया कि उनका छोटा भाई रंजय कुमार ओटीए के कैंपस में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षक के पद पर पोस्टेड हैं. छोटे भाई की शादी करने को लेकर वह अपना घर बंद कर पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव कोंच थाना क्षेत्र के सीताबिगहा चले गये थे. इसी का फायदा चोरों ने उठाया और देर रात मेन गेट का ताला तोड़ चोरों का गिरोह अंदर घुस गये. चोरों ने उनके घर में रखी आलमारी को तोड़ कर पांच लाख रुपये नकदी, करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, इन्वर्टर, होम थियेटर, टीवी, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा खुला, तो सूचना दी. तब चंदौती थाने की पुलिस व डायल 112 की पुलिस को बुलाया. पुलिस टीम ने घंटों छानबीन की. कई सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. पीड़ित बैंक ऑफिसर ने बताया कि उनका घर मेन रोड पर है. 24 घंटे वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. इसके बावजूद चोरों ने दुस्साहस किया. इधर, चंदौती थाने की पुलिस ने पीड़ित बैंक ऑफिसर के बयान पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन में शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें