Giridih News : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को बेनकाब करने जा रही है. सरकार अलग-अलग राजनीतिक दलों के सांसदों को विदेश भेज रही है. सांसदों का डेलिगेशन ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी और आतंकवाद पर दुनिया भर में चर्चा करेगा. 40 सांसदों को सात ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप अलग-अलग देशों में जायेगा. कांग्रेस सांसद डॉ शशि थरूर के नेतृत्व में गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा करेगा. इसमें झारखंड से झामुमो के राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद भी शामिल किये गये हैं. डेलिगेशन 23 मई से 10 दिनों के दौरे पर रवाना होगा. ग्रुप में डॉ सरफराज अहमद के अलावा शांभवी सांसद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जीएम हरीश बालयोगी सांसद तेलुगू देशम पार्टी, शशांक मणि त्रिपाठी सांसद भाजपा, भुवनेश्वर कलिता सांसद भाजपा, मिलिंद मुरली देवड़ा सांसद शिवसेना, तरणजीत सिंह संधू (राजदूत) व तेजस्वी सूर्या सांसद भाजपा भी शामिल किये गये हैं. डॉ अहमद ने कहा कि इस दौरे का मकसद दुनिया को यह बताना है कि आखिर क्यों पाकिस्तान के ऊपर बमबारी हुई. आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देने को लेकर केंद्र सरकार पाकिस्तान से बार-बार बात करती थी, परंतु पाकिस्तान उसी रास्ते पर चलता रहा. राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पहलगाम की घटना काफी निंदनीय है. आतंकियों ने निर्दोष लोगों की हत्या की. इस घटना से पूरा हिंदुस्तान आक्रोश में था. ऑल पार्टी मीटिंग में हमलोगों ने केंद्र सरकार से कहा था कि पाकिस्तान के साथ अब दो-दो हाथ कर लिया जाये. केंद्र सरकार ने एक्शन भी लिया.
संबंधित खबर
और खबरें