Gopalganj News : सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाएं : अशरफ

फुलवरिया. प्रखंड के पांडेय परसा गांव में शनिवार को जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अशरफ अंसारी ने जदयू अल्पसंख्यक समुदाय के

By Sanjay Kumar Abhay | June 21, 2025 8:37 PM
an image

फुलवरिया. प्रखंड के पांडेय परसा गांव में शनिवार को जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अशरफ अंसारी ने जदयू अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदेश महासचिव मोहम्मद सरफराज के आवास पर पहुंचकर अल्पसंख्यक समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सामाजिक स्थिति, समुदाय की समस्याएं और संगठन की जमीनी मजबूती को लेकर विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक चर्चा की और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी हैं. जिनका लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना संगठन की जिम्मेदारी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाएं और समाज में सकारात्मक संदेश दें. इस अवसर पर मो. सरफराज ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता संकल्पित हैं. कार्यक्रम में कई पंचायतों के प्रतिनिधि, जदयू कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version