ग्रामीणों को पक्की सड़क का इंतजार

पहाड़कट्टा. प्रखंड के छत्तरगाछ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 1 के ग्रामीणों को आवागमन के लिए पक्की सड़क का अब भी इंतजार है. इस टोले में पक्की सड़क नहीं होने के

By AWADHESH KUMAR | June 7, 2025 11:59 PM
feature

पहाड़कट्टा. प्रखंड के छत्तरगाछ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 1 के ग्रामीणों को आवागमन के लिए पक्की सड़क का अब भी इंतजार है. इस टोले में पक्की सड़क नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में कीचड़मय सड़क से लोगों को आवागमन करना होता है. पक्की सड़क एवं नाले की व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव की समस्या बनी रहती है. हालांकि पूर्व में एक नाला बनाया गया जो भर जाने से नाले का कचरा भी सड़क पर आ गया है. जिससे स्थानीय ग्रामीण बेहद परेशान है. आश्चर्य की बात है कि एक तरह जहां सूबे की सरकार सात निश्चय, मनरेगा सहित पंचायत में कई तरह की योजना चलाकर हर-गांव हर-गली को पक्कीकरण कर रही है. वहीं छत्तरगाछ पंचायत का वार्ड नंबर 1 आज भी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेल रहा है. स्थानीय ग्रामीण जफीर अंसारी ने बताया कि हल्की बारिश होने से ही पूरे गली में पानी भर जाता है. कई बार लोगों ने संबंधित पदाधिकारी से जल निकासी के लिए नाला व पक्की सड़क के निर्माण की मांग की थी लेकिन इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी. परिणाम है कि पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पूरे गली-मोहल्ले में पानी भर गया है. सड़क पर कीचड़ एवं जलजमाव होने से स्कूली बच्चों को भारी परेशानी हो रही है. बच्चों का जूता और ड्रेस प्रतिदिन गंदा हो जाता है. वही वार्ड संख्या 1 के उमर अंसारी ने बताया कि बारिश के पहले ही नाले की साफ सफाई कराई जानी चाहिए थी और सड़क का भी निर्माण करना चाहिए. बरहाल स्थानीय लोगों ने जनहित के मद्देनजर बीडीओ मो आसिफ से उक्त समस्या के समाधान की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version