गर्मी के कारण आंगनबाड़ी केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं बच्चे

इटखोरी. गर्मी व लू के असर को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है, लेकिन बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन

By DINBANDHU THAKUR | April 25, 2025 3:16 PM
an image

इटखोरी. गर्मी व लू के असर को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है, लेकिन बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन का समय यथावत है. लू के कारण बच्चे केंद्र जाना नहीं चाहते हैं, जिससे आंगनबाड़ी केंद्र वीरान रहता है. सेविका व सहायिकाएं ड्यूटी पूरा कर घर लौट जाती हैं. सेविकाओं का कहना है कि कोई भी माता-पिता गर्मी के कारण बच्चों को नहीं भेज रहे हैं, हमलोग घर-घर घूम कर आते हैं. मालूम हो कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालन का समय सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक है. प्रखंड में सुबह नौ बजते ही लू शुरू हो जाता है. इस संबंध में प्रभारी सीडीपीओ सविता सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा अबतक कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है. वरीय अधिकारी को पत्र लिख कर गर्मी के हालात से अवगत कराया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version