hajipur news. रामनवमी पर ड्रोन से होगी निगरानी, 500 से अधिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात

हाजीपुर. रामनवमी के त्योहार को जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. छह अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद

By GANGESH GUNJAN | April 3, 2025 8:36 PM
an image

हाजीपुर. रामनवमी के त्योहार को जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. छह अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किये हैं. ड्रोन कैमरों से निगरानी के साथ ही 500 से अधिक दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी 232 चिह्नित स्थलों पर तैनात रहेंगे. शोभायात्रा के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी के लिए दर्जनों ड्रोन मंगाये गये हैं. ये ड्रोन कैमरा शोभायात्रा के पूरे रूट की वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे. रामनवमी के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यदि डीजे बजाया गया तो जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. वहीं, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने, उस पर प्रतिक्रिया देने या पोस्ट को फॉरवर्ड करने वालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

जिले के 232 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी तैनात

शोभायात्रा की सुरक्षा में 232 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहेंगे. डीएम यशपाल मीणा और एसपी ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त आदेश जारी किया है, जिसमें सदर एसडीओ, एसडीपीओ, सदर सीओ, बीडीओ, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद के इओ और नगर थानाध्यक्ष को शोभायात्रा के पूरे रूट का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, बिजली विभाग को जुलूस मार्ग पर लटकते तारों को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है. साथ ही नगर परिषद को गांधी चौक से रामचौड़ा मंदिर तक विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिया गया है. वैशाली पुलिस ने सभी नागरिकों से आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ रामनवमी मनाने और प्रशासन के सुरक्षा इंतजामों में सहयोग करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version