Hajipur News : संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत, आरोपित पति गिरफ्तार

हाजीपुर. महुआ थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव से पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता का शव बरामद किया है. मृतका कर्णपुरा गांव निवासी राकेश साह की पत्नी आरती कुमारी

By GANGESH GUNJAN | April 22, 2025 10:58 PM
an image

हाजीपुर. महुआ थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव से पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता का शव बरामद किया है. मृतका कर्णपुरा गांव निवासी राकेश साह की पत्नी आरती कुमारी बतायी गयी है. विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंचुी महुआ थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. इस मामले में मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी शत्रु़धन साह के पुत्र राकेश कुमार की शादी सदर थाना क्षेत्र के कोआरी चौक निवासी अजय साह की पुत्री आरती कुमारी के साथ बीते वर्ष 27 फरवरी को हुई थी. मृतका के पिता ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही आरती के पति एवं उसके ससुराल वाले पांच लाख रुपये बिजनेस करने के लिए मांगने लगे. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण पैसा नहीं दे सके. बताया कि सोमवार की देर रात तक उसकी पुत्री से बात नहीं होने पर उसने सेंदुआरी चौक पर व्यवसाय कर रहे अपने पुत्र को बेटी के घर भेजा. वहां जाने पर पता चला कि उसकी हत्या कर दी गयी है. जानकारी मिलते ही पुत्री के घर पहुंचे तो उसका शव घर के भीतर पड़ा था. घटना की सूचना महुआ थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश शरण, अपर थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस के पहुंचते ही मृतका का पति भागने लगा, जिसे लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि कर्णपुरा गांव में संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version