नारायणपुुर. प्रखंड के हटिया और मोहड़ार गांव में आपूर्ति विभाग से संचालित योजना “हमारा हक, हमारा राशन ” के तहत ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. आयोजन सर्वोदय सेवा समिति एवं जिला आपूर्ति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को यह बताया गया कि सरकार की ओर से निर्धारित राशन प्रत्येक पात्र लाभुकों को उचित मात्रा में राशन मिलना उनका अधिकार है. यदि उन्हें निर्धारित मात्रा से कम राशन प्राप्त हो रहा है या किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो वे तत्काल सरकार द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. विभाग की ओर से इन शिकायतों का निबटारा समयबद्ध किया जायेगा. मौके पर मुन्ना कुमार, रश्मि मिर्धा, सरफराज अंसारी, वीणा देवी, संजना मिर्धा और राजकुमार आदि कलाकार थे.
संबंधित खबर
और खबरें