होमगार्ड के निधन पर शोक संवेदना

कोचाधामन. प्रखंड के मजकूरी पंचायत के चिकनी गांव निवासी 45 वर्षीय होमगार्ड पंचानंद यादव के निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू कुमार

By AWADHESH KUMAR | June 6, 2025 8:24 PM
feature

कोचाधामन. प्रखंड के मजकूरी पंचायत के चिकनी गांव निवासी 45 वर्षीय होमगार्ड पंचानंद यादव के निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू कुमार यादव ने बताया कि होमगार्ड पंचानंद यादव अनुमंडल कार्यालय किशनगंज में कार्यरत थे. वर्षों से बीमार चल रहे थे. लंबी बीमारी के बाद उसका निधन हो गया. उनके निधन पर होमगार्ड के कमांडेंट समेत पुलिस परिवार ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया है. विधायक हाजी इजहार असफी, विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, जिला परिषद सदस्य कैसर राही, मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया ओमप्रकाश झा, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू कुमार यादव, राजीव कुमार झा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version