Jamshedpur News : आइआइटी (आइएसएम) धनबाद में बीआइएस स्टूडेंट चैप्टर सह कार्यशाला का उद्घाटन
Jamshedpur News : भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस), जमशेदपुर शाखा द्वारा मंगलवार को आइआइटी (आइएसएम) धनबाद में बीआइएस स्टूडेंट चैप्टर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीआइएस जमशेदपुर
By BRAJESH KUMAR SINGH | July 1, 2025 8:23 PM
Jamshedpur News :
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस), जमशेदपुर शाखा द्वारा मंगलवार को आइआइटी (आइएसएम) धनबाद में बीआइएस स्टूडेंट चैप्टर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीआइएस जमशेदपुर के निदेशक कुणाल कुमार ने किया. उन्होंने स्टूडेंट चैप्टर की स्थापना के उद्देश्य, मानकीकरण पारितंत्र और बीआइएस की गतिविधियों पर प्रकाश डाला.
बीआइएस के वैज्ञानिक-ई कौशलेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को बीआइएस पोर्टल की जानकारी दी और स्टूडेंट चैप्टर संचालन से जुड़े दिशा-निर्देश साझा किए. कार्यक्रम के अंत में 60 छात्रों की सहभागिता के साथ एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है