Jamshedpur news. एमजीएम अस्पताल से हार्ट के डॉ मनीष कुमार ने दिया इस्तीफा

Jamshedpur news. डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बना नया अस्पताल अभी ठीक से चालू भी नहीं हुआ है कि विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इस्तीफा देना शुरू कर दिया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 28, 2025 8:47 PM
an image

Jamshedpur news.

डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बना नया अस्पताल अभी ठीक से चालू भी नहीं हुआ है कि विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. यहां के हार्ट के डॉक्टर मनीष कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. इससे हार्ट का इलाज कराने आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. अब मरीजों को प्राइवेट में जांच करानी होगी. इसके लिए कम से कम 500 रुपये फीस देनी होगी. शुरू में डॉ मनीष कुमार ने कुछ दिनों तक सेवा दी. इस दौरान मरीज भी इलाज कराने के लिए आते थे, लेकिन अस्पताल में इससे संबंधित संसाधन नहीं होने के कारण डॉक्टर को जांच करने में काफी परेशानी हो रही थी. हार्ट के अधिकांश मरीजों को इसीजी की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन वहां पर इसीजी की सुविधा भी नहीं थी. एमजीएम में अब सिर्फ न्यूरो और कैंसर का ओपीडी संचालित हो रहा है.

जल्द ही हार्ट के डॉक्टर की नियुक्ति की जायेगी : उपाधीक्षक

एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर जुझार मांझी ने कहा कि जल्द ही हार्ट के डॉक्टर की नियुक्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी का संचालन मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना एवं आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किया जा रहा है. इसके तहत मिलने वाली राशि का 75 प्रतिशत हिस्सा अस्पताल को विकसित करने और 25 प्रतिशत राशि संबंधित चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहन के रूप में मिलती है. ऐसे में अब 75 प्रतिशत राशि स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के वेतन पर खर्च किया जायेगा. ओपीडी में सेवा देने वाले स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को प्रति मरीज 200 रुपये और सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को प्रति मरीज 300 रुपये दिया जा रहा है. इसके हिसाब से विशेषज्ञ चिकित्सकों को डेढ़ लाख रुपये तक मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version