Jamshedpur news. कार्रवाई की मांग को लेकर उपायुक्त और सिटी एसपी से मिले आरटीआई कार्यकर्ता संघ

Jamshedpur news. आरटीआई कार्यकर्ता संघ के कई कार्यकर्ता केंद्रीय अध्यक्ष दिल बहादुर के नेतृत्व में मंगलवार को जिले के उपायुक्त और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष से मिल कर ज्ञापन सौंपा.

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 27, 2025 6:26 PM
an image

Jamshedpur news.

आरटीआई कार्यकर्ता संघ के कई कार्यकर्ता केंद्रीय अध्यक्ष दिल बहादुर के नेतृत्व में मंगलवार को जिले के उपायुक्त और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष से मिल कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि आरटीआई कार्यकर्ता संघ के महासचिव कृतिवास मंडल को 18 मई को रात करीब 10 बजे अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी, क्योंकि वे सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी सह जन सूचना अधिकारी से विभिन्न विषयों पर जानकारी मांगे थे. इस संदर्भ में कृतिवास मंडल ने एसएसपी से शिकायत भी की, लेकिन उस मामले में कार्रवाई या प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. इस दौरान उन लोगों ने उपायुक्त से धमकी देनेवाले अज्ञात व्यक्ति की पहचान कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करने, कृतिवास मंडल को सुरक्षा प्रदान करने, पोटका प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है, इसलिए इसकी जांच करने की मांग की है. उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर सदन कुमार ठाकुर, दिनेश कुमार किनू, दिनेश कर्मकार, अशुतमा कर्मकार, राजू गुप्ता, सत्येंद्र सिंह फौजी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version