Jamshedpur news. साकची बाजार : कपड़ा दुकान के सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध मौत
Jamshedpur news. साकची बाजार स्थित झंडा चौक के पास कपड़ा दुकान से सुरक्षाकर्मी जगदीश साव (52 वर्ष) की मंगलवार की सुबह संदिग्ध मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने जगदीश साव
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 15, 2025 9:50 PM
Jamshedpur news.
साकची बाजार स्थित झंडा चौक के पास कपड़ा दुकान से सुरक्षाकर्मी जगदीश साव (52 वर्ष) की मंगलवार की सुबह संदिग्ध मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने जगदीश साव को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन पहुंचे. मृतक जगदीश साव मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत ओबरा के रहने वाले हैं. वर्तमान में भुइयांडीह ह्यूमपाइप रोड में रहते हैं. मृतक के बेटे अमिताभ कुमार ने बताया कि पिताजी कपड़ा दुकान में सुरक्षाकर्मी का काम करते थे. सुबह दुकान से कुछ दूरी पर पेशाब करने गये थे. वहीं गिरे हालत में मिले. हादसा के बाद परिजनों ने दुकानदार से मुआवजा की मांग की, जिसके बाद दुकानदार ने मृतक के परिवार को 1.10 लाख रुपये सहायता स्वरूप दिया. इधर सूचना मिलने पर पहुंची साकची थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में अमिताभ कुमार के बयान पर साकची थाना में अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अमिताभ कुमार के अनुसार शव लेकर औरंगाबाद ले जाकर अंतिम संस्कार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है