प्रतिनिधि, कर्रा. प्रखंड के जरियागढ़ पंचायत अंतर्गत चोलवा पतरा में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा कर्रा प्रखंड के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य
By CHANDAN KUMAR | March 12, 2025 6:34 PM
प्रतिनिधि, कर्रा.
प्रखंड के जरियागढ़ पंचायत अंतर्गत चोलवा पतरा में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा कर्रा प्रखंड के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी. कहा कि होली रंग, हर्ष व उल्लास का पर्व है. त्योहार को आपसी भाईचारे से मिलकर सभी समुदाय के लोग मनाते हैं. एक-दूसरे के बीच खुशियां बांटते हैं. हम सभी को मिलजुल कर होली मनाना है. इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को रंग और अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. मौके पर राहुल केशरी, विनोद उरांव, मुखिया छतरी हेमरोम, शंकरसन साहू, मार्शल आईंद, लछुवा लोहरा, शंभु शर्मा, मुखिया सुनीता चोचा, द्वारिका केशरी, पोलुश होरो, शंकर साहू, रोशन उरांव, अमर तिड़ू, पूनम कोंनगाड़ी, खेदन लकड़ा, कार्तिक उरांव, सहदेव भेंगरा सहित अन्य उपस्थित थे.
स्कूलों में मनी होली :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है