जिला वॉलीबॉल लीग का आगाज 21 जून से

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय लीग मैच का आयोजन जीडी मदर स्कूल के मैदान में किया जा रहा है. 21 से 22

By KUMAR GAURAV | June 19, 2025 8:38 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय लीग मैच का आयोजन जीडी मदर स्कूल के मैदान में किया जा रहा है. 21 से 22 जून तक इस लीग मैच का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए जिला वालीबाल संघ के संयुक्त सचिव सह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी करुणेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में जिला में 10 दिवसीय वॉलीबॉल समर कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें खिलाड़ियों के परीक्षण उपरांत चार टीमों का फॉर्मेशन किया गया है. इसमें स्पाइक स्ट्राइकर्स, द उलव्स, ईलाइट एसरस, थंडर स्पाइकरस शामिल. अब इन चार टीमों के बीच दो दिनों तक लीग मैच का आयोजन कराया जाएगा. इस प्रतियोगिता का नाम प्रारंभ 2025 सीजन वन दिया गया है जो हर वर्ष आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है. वॉलीबॉल के प्रति धीरे धीरे युवाओं का अधिक रूझान बढ़ा है. खेल के विकास को लेकर संघ लगातार प्रयासरत है उसकी दिशा में यह कदम उठाया गया है. ताकि खिलाड़ियों को अपने कौशल प्रदर्शन का बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध हो. जिला वालीबाल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता ने बताया की दो दिवसीय मुकाबले में कुल 7 मैच खेले जाएंगे. इसके आधार पर विजेता और विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version