Kaimur News : दुर्गावती में बाइक सवार युवकों को मारीं गोलियां, एक की मौत, दूसरा घायल

कर्मनाशा़ दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में शुक्रवार की शाम कार सवार अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों को ताबड़तोड़ गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इनमें

By PRABHANJAY KUMAR | May 9, 2025 9:24 PM
an image

कर्मनाशा़ दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में शुक्रवार की शाम कार सवार अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों को ताबड़तोड़ गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इनमें एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद अपराधी दोनों हाथों में हथियार लहराते हुए दुर्गावती की तरफ भाग निकले. इधर, गोली मार कार भाग रहे कार सवार दो अपराधियों को पुलिस ने मोहनिया के अर्रा गेट के पास खदेड़ कर पकड़ लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. सूचना पर एसपी हरिमोहन शुक्ला, डीएसपी प्रदीप कुमार व कई थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे थे. मृतक की पहचान चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत भतीजा गांव के तारकेश्वर पासवान के रूप में की गयी. वहीं, घायल चंदौली जिले का झांसी गांव निवासी कृष्णा पासवान बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीन युवक बिहार से यूपी की तरफ जा रहे थे. इस बीच, दुर्गावती के खजुरा बाजार के पास यूपी की तरफ से कार सवार तीन-चार बदमाश आ धमके और बाइक सवारों को रोक कर बाइक पर बीच में बैठे युवक तारकेश्वर को गोली मार दी. युवक को गोली लगते ही बाइक सवार अन्य युवक भागने लगे. दूसरे युवक को भी बदमाशों ने खेद कर तीन-चार गोलियां मारी. लेकिन, फायरिंग के बीच ही घायल होने के बाद भी बाइक सवार युवक किसी तरह वहां से भाग निकले. उसके बाद पुनः लौट कर आये बदमाशों ने तीन-चार गोली तारकेश्वर को मार कर दोनों हाथों में हथियार लहराते गाड़ी में बैठकर रामगढ़ की तरफ भागे, जहां काफी तेजी से कार चलाते हुए भागने के दौरान रामगढ़ बाजार में दो लोगों को धक्का मार दिया, जिसमें दोनों घायल हो गये. इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना में शामिल दो बदमाश पकड़ लिये गये हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version