खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखायी प्रतिभाग

डेहरी नगर. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो (बी-सैप दो) परिसर स्थित मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को यूसीआरसी अंतर्गत मशाल कार्यक्रम के तहत खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें यूसीआरसी

By ANURAG SHARAN | May 22, 2025 5:45 PM
an image

डेहरी नगर. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो (बी-सैप दो) परिसर स्थित मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को यूसीआरसी अंतर्गत मशाल कार्यक्रम के तहत खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें यूसीआरसी हाइस्कूल, डेहरी अंतर्गत नौ विद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग लिया. इसमें सरावगी मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय शिवगंज, बीसैप दो मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय ब्लाॅक कालोनी, राष्ट्रीय मध्य विद्यालय डाक-बंगला, प्राथमिक विद्यालय काली स्थान, प्राथमिक विद्यालय कमरंनगज, प्राथमिक विद्यालय तार बंगला, हाइस्कूल डेहरी के छात्र-छात्राएं शामिल है. 60 मीटर, एक सौ मीटर, आठ सौ मीटर, छह सौ मीटर दौड़, बाल थ्रो, लंबी कूद आदि खेलों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. यह खेल कूद प्रतियोगिता 25 मई तक चलेगी. यूसीआरसी स्तर पर चयनित छात्र-छात्राएं प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मशाल कार्यक्रम का उद्घाटन यूसीआरसी के संरक्षक के पद तैनात हाइस्कूल डेहरी के प्रभारी प्राचार्य बलिराव कुमार आदि ने किया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version