कनाप रोड के होटल से हजारों की हुई चोरी

हसपुरा. हसपुरा के कनाप रोड मुहल्ला स्थित अनिल होटल से गुरुवार की रात हजारों की चोरी होने का मामला सामने आया है. अनिल होटल में अब तक सात बार चोरों

By SUJIT KUMAR | June 20, 2025 4:35 PM
feature

हसपुरा. हसपुरा के कनाप रोड मुहल्ला स्थित अनिल होटल से गुरुवार की रात हजारों की चोरी होने का मामला सामने आया है. अनिल होटल में अब तक सात बार चोरों ने हाथ साफ किया है. चोरी की इस घटना में गल्ला में रखा एक हजार रुपये से भी अधिक का खुदरा व पीतल का बड़ा परात चोरी हुई है. इसके पहले गैस सिलिंडर के अलावे मिठाई भी चोरी हुई थी. चोरी की एक घटना को हसपुरा पुलिस उद्भेदन कर नहीं पाती कि दूसरी घटना सामने आ जाती है. आश्चर्य तब होता है कि डायल 112 की गश्ती वाहन सड़क पर खड़ी रहती है और उसके आसपास ही चोरी की घटना हो जाती है. लोगों का मानना है कि चोर पुलिस को भी चुनौती दे रखे है. बताया जाता है कि होटल मालिक अनिल प्रसाद ने शुक्रवार की सुबह दुकान खोला तो देखा कि पिछला दरवाजा उलहा हुआ है. जब दुकान में रखे गल्ला पर नजर पड़ी तो खुला हुआ नजर आया उसमें रखा पैसा गायब था. देखते-देखते भीड़ इकट्ठा हो गयी और जितने लोग उतने तरह की बात होने लगी. सभी लोग इसे पुलिस की नाकामी बता रहे थे. लोगों का कहना है कि कोइ ऐसा दिन नहीं है कि हसपुरा शहर में चोरी की घटना नहीं हुई हो. आखिर पुलिस चोरों तक क्यों नहीं पहुंच पा रही है. चोरी की घटनाओं का उद्भेदन नहीं होने कारण चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है और चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version