लापुंग की युवती का कर्रा में मिला नर कंकाल

युवती के परिजनों ने जोजोदाग के युवक पर दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकीकर्रा. जोजोदाग गांव स्थित भगवान पांज टोंगरी से एक युवती का नर कंकाल बरामद किया गया. जरियागढ़ की

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:32 PM
an image

युवती के परिजनों ने जोजोदाग के युवक पर दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी

कर्रा. जोजोदाग गांव स्थित भगवान पांज टोंगरी से एक युवती का नर कंकाल बरामद किया गया. जरियागढ़ की पुलिस ने कंकाल को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के पास एक बैग मिला. इसमें आधार कार्ड की फोटो कॉपी और युवती की तस्वीर मिली. इसके आधार पर युवती की पहचान की गयी. उसकी पहचान लापुंग के मालगो पतराटोली गांव निवासी गांगी कुमारी (24) के रूप में की गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी राजू कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंची. इस संबंध में युवती के परिजनों ने जोजोदाग के युवक नरेश भेंगरा के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version