लीड ::::::::: 45 लाख की लागत से साहिबगंज सदर अस्पताल व 30 लाख की लागत से राजमहल रेफरल अस्पताल का होगा जीर्णाेद्धार, पेज 2 के लिये

साहिबगंज. सदर अस्पताल 45 लाख व राजमहल रेफरल अस्पताल 30 लाख की लागत से जल्द जीर्णाेद्धार होगा. डीसी हेमंत सती ने बताया कि मुख्यमंत्री रख रखाव योजना के तहत

By SUNIL THAKUR | April 4, 2025 8:55 PM
an image

साहिबगंज. सदर अस्पताल 45 लाख व राजमहल रेफरल अस्पताल 30 लाख की लागत से जल्द जीर्णाेद्धार होगा. डीसी हेमंत सती ने बताया कि मुख्यमंत्री रख रखाव योजना के तहत सदर अस्पताल व राजमहल अनुमंडल अस्पताल का सौन्द्रयीकरण व जीर्णाेद्धार का कार्य जल्द शुरू होगा. सदर अस्पताल में रंग रोहन, पेास्टमार्टम हाउस व जन औषधि केन्द्र का रंग रोगन होगा कैदी वार्ड की मरम्मति की जायेगी. वार्ड में बने तीन यूनिट शौचालय का मरम्मति कार्य व टूटे-फुटे खिडकी, दरवाजा का बदलाव किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरे सदर अस्पताल का कलर सफेद रंग से होगा. जबकि राजमहल रेफरल अस्पताल का कलर हल्का पीला कलर से होगा. राजमहल में छत मरम्मत, दरवाजा व खिडकी की मरम्मति रंग-रोहन कार्य होगा. अस्पताल के लूक को बदला जायेगा. पहुंचने पर मरीजों को अस्पताल के अंदर पानी, बिजली, माईकिग व सभी वार्ड की लिखित जानकारी, आरओ, प्लांटटेशन भी होगा. बिजली भी ठीक तरह से वार्ड में कार्य करेंगे. अ

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version