लोगों ने की जल निकासी के लिए नाला निर्माण की मांग

सूर्यगढ़ा नगर परिषद के वार्ड नंबर तीन में नगर संवाद कार्यक्रम का आयोजन सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन काली स्थान मंदिर परिसर में वार्ड पार्षद अभिषेक

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 20, 2025 6:17 PM
an image

सूर्यगढ़ा नगर परिषद के वार्ड नंबर तीन में नगर संवाद कार्यक्रम का आयोजन सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन काली स्थान मंदिर परिसर में वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार की देखरेख में नगर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में जिला गव्य विकास पदाधिकारी अजीत कुमार के अलावा कनीय अभियंता अभिषेक कुमार, सफाई पर्यवेक्षक धर्मजीत कुमार आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोग शामिल हुए. लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. पदाधिकारी द्वारा लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी. कनीय अभियंता ने बताया कि यहां अधिकतर लोगों ने जल निकासी की समस्या से निजात पाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर नाला निर्माण की मांग की. कई लोगों द्वारा आवास, राशन कार्ड, पेंशन, सोलर लाइट, नल जल, सड़क निर्माण आदि की मांग की गयी. लोगों की मांगों को संवाद पंजी में अंकित किया गया ताकि नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक में इन मांगों से संबंधित योजनाओं को पारित कर लोगों को सुविधा दी जा सके. व्हाट नंबर तीन में नगर संवाद कार्यक्रम के साथ सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में नगर संवाद कार्यक्रम का समापन हुआ.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version