लॉटरी से विवि के 23 प्राचार्यों को कॉलेज आवंटित

माधव 40, 41 -जनप्रतिनिधियों के समक्ष करायी लॉटरी प्रक्रिया, डॉ कनुप्रिया एलएस कॉलेज की प्राचार्य बनीं-15 दिनों में कॉलेजों में दे देंगे योगदान, लॉटरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी वरीय संवाददाता,

By ANKIT | July 23, 2025 8:10 PM
an image

माधव 40, 41 -जनप्रतिनिधियों के समक्ष करायी लॉटरी प्रक्रिया, डॉ कनुप्रिया एलएस कॉलेज की प्राचार्य बनीं

करायी

बीआरएबीयू के सीनेट सभागार में लॉटरी सिस्टम से 23 अंगीभूत कॉलेजों में प्राचार्यों की नियुक्ति की गयी. बिहार विवि सेवा आयोग की ओर से अनुशंसित इन प्राचार्यों की ओर से दिए गये विकल्पों के आधार पर अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार लाॅटरी के लिए पर्ची निकाली गयी. विवि के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ने पर्ची निकाली.इसके आधार पर डॉ कनुप्रिया को लंगट सिंह कॉलेज, डॉ मधु सिंह को आरबीबीएम कॉलेज, डॉ अलका जायसवाल को एमडीडीएम कॉलेज आवंटित हुआ है. शाम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो समीर कुमार शर्मा ने 23 कॉलेजों के लिए पदस्थापित प्राचार्यों की सूची जारी कर दी. नवनियुक्त प्राचार्यों को 15 दिनों के भीतर आवंटित काॅलेजों में योगदान देना है. लॉटरी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हुई है. वहीं इस प्रक्रिया के दौरान राजभवन की ओर से नामित प्रतिनिधि के रूप में प्रो रुखसाना खातून व जनप्रतिनिधि के रूप में मेयर निर्मला व उप मेयर डाॅ मोनालिसा उपस्थित हुईं. 12 कॉलेजों में होगी प्रभारी प्राचार्यों की नियुक्ति

प्राचार्य – कॉलेज

प्रो मधु सिंह- आरबीबीएम काॅलेज

डाॅ शशि भूषण- आरडीएस काॅलेज

डाॅ श्यामल किशोर- रामेश्वर महाविद्यालय

डाॅ राकेश कुमार- एमएसकेबी काॅलेज

डाॅ सुधीर सिंह- वैशाली महिला काॅलेज

डाॅ अनिल- डीसी काॅलेज हाजीपुर

डाॅ सुनीता शर्मा- एलएन काॅलेज भगवानपुर

डाॅ विवेकानंद सिंह- सीएन काॅलेज साहेबगंज

डाॅ मनोज मुकुल- गवर्नमेंट डिग्री काॅलेज पकड़ीदयाल

डॉ राजेश सिंह- जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासाहन

डाॅ किशोर पासवान- जीवछ काॅलेज मोतीपुर

——————-

इन कॉलेजों में प्राचार्य के पद हैं रिक्त

जिन कॉलेजों में प्राचार्य के पद रिक्त हैं उनमें मुजफ्फरपुर में एसआरपीएस कॉलेज जैतपुर, वैशाली में आरपीएस कॉलेज चकयाज, एमएसएम समता कॉलेज जन्दाहा, सीतामढ़ी में आरएसएस महिला कॉलेज, आरएसएस साइंस कॉलेज और एसएलके कॉलेज का नाम शामिल हैं. वहीं, मोतिहारी में एमएस कॉलेज, एसएनएस कॉलेज व एमएसएसजी कॉलेज अरेराज के साथ ही एमजेके कॉलेज बेतिया, आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया व टीपी वर्मा कॉलेज, नरकटियागंज का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version