मैं पुलिस वाला, गहने उतारो…”” और ज्वेलरी लेकर ठग हुआ फरार

दीपक 40, 41तिलक मैदान जा रही थी रिटायर्ड शिक्षिकाबाइक सवार दो जालसाजों ने की वारदातकहा-आगे लूट हुई है, गहने उतार लें संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी

By CHANDAN | August 4, 2025 7:33 PM
an image

दीपक 40, 41

बाइक सवार दो जालसाजों ने की वारदात

नगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर तिलक मैदान रोड में ठगी की वारदात हुई. बाइक सवार दो शातिरों ने खुद को पुलिसवाला बताते हुए रिटायर्ड शिक्षिका रजिया शाहीन से करीब तीन लाख रुपये के सोने के गहने उड़ा लिये. हैरानी की बात ये है कि वारदात कर वे बड़े आसानी से नगर थाना के ठीक सामने से होकर चले गये. पीड़िता रजिया मिठनपुरा गुमटी स्थित घर से तिलक मैदान रोड स्थित मायके जा रही थीं. पानी टंकी चौक पर टोटो से उतरीं. उन्होंने फल खरीदा और फिर रिक्शा में बैठ गयीं. जैसे ही उनका रिक्शा मोतीझील पार कर टाउन थाना होते हुए तिलक मैदान रोड में पहुंचा, पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आये. उन्होंने शिक्षिका को रोकते हुए कहा, “हम पुलिसवाले हैं. आगे महिला से चेन लूट हुई है. जब उसने विरोध किया तो उसे चाकू से वार कर जख्मी कर दिया गया. आप चेन व अंगूठी उतार कर रख लीजिये. हम महिलाओं को सोने के गहने पहनकर न घूमने के लिए जागरूक कर रहे हैं. रजिया ने बताया कि इसी बीच एक और व्यक्ति सामने आया और उसने भी ऐसी ही बातें की. झांसे में आकर मैंने गहने उतार लिये.

हाथों की सफाई से बदल लिए कागज

कोढ़ा गिरोह पर शक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version