महिला की मिली लाश, पति व ससुराल वालों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज

बहादुरगंज/किशनगंज. बहादुरगंज के बनगामा वार्ड छह में संदेहास्पद अवस्था में महिला की लाश मिली है. मृतका के पिता के द्वारा मृतका के पति समेत छह लोगों के विरुद्ध हत्या का

By AWADHESH KUMAR | May 19, 2025 9:08 PM
an image

बहादुरगंज/किशनगंज. बहादुरगंज के बनगामा वार्ड छह में संदेहास्पद अवस्था में महिला की लाश मिली है. मृतका के पिता के द्वारा मृतका के पति समेत छह लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला बहादुरगंज थाना में दर्ज कराया गया है. जहां मृतका के पिता मो इरसाद ने लिखित आवेदन में पुलिस को बताया है कि उनकी पुत्री रूमी परवीन की शादी वर्ष 2016 में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार दिलशाद आलम पिता तसवोद्दीन बंगामा वार्ड नं 06 निवासी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति दिलशाद आलम सहित उसके परिवार के लोगों द्वारा उनकी पुत्री रूमी परवीन के साथ दहेज की मांग को लेकर आए दिन प्रताड़ित किया जा रहा था. पीड़ित पिता द्वारा अपनी पुत्री के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर महिला थाना किशनगंज में विगत कई वर्ष पूर्व लिखित अर्जी देकर न्याय की फरियाद लगाई गयी थी. जहां तत्कालीन थाना अध्यक्ष महिला थाना के द्वारा उसके पति को हिदायत देकर आपसी सुलह कराया गया था. कई बार सामाजिक स्तर पर भी मामले को लेकर पंचायती की गई थी. इसी क्रम में बीते दिनों दिलशाद आलम व उसके परिजनों के द्वारा दहेज की मांग को पूरी करने के लिए उनकी पुत्री के साथ मारपीट कर जख्मी कर देने के मामले दिनांक 18/05/2025 को ग्रामीण स्तर पर पंचायती रखी गयी थी, जहां पंचायती के उपरांत उनके दामाद दिलशाद आलम एवं उनके परिजनों के द्वारा उनकी पुत्री रूमी परवीन की गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम देने के पश्चात उसके शव को फांसी के फंदे में टांगकर घटना को आत्महत्या में परिवर्तित करने का प्रयास किया गया है. जहां उन्होंने पुलिस को बताया है कि घटना को कारीत करने के दौरान उनके 9 वर्षीय नाती के द्वारा उक्त घटना को देखा गया है. थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशकांत कुमार ने बताया कि मृतका के पिता इरशाद आलम द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर बहादुरगंज थाने की पुलिस ने थाना कांड संख्या 236/25 को दर्ज कर मामले में पुलिस टीम द्वारा बारिकी से अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. जल्द ही मामले में पुलिस टीम द्वारा घटना का उद्वेदन करते हुए अग्रतर कार्रवाही की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version