मोबाइल चोर गिरफ्तार, आधार कार्ड ने खोला राज

निर्मली. नगर पंचायत निर्मली वार्ड संख्या 12 स्थित नवटोली गांव में मोबाइल चोरी के एक मामले में स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

By RAJEEV KUMAR JHA | June 14, 2025 6:40 PM
an image

निर्मली. नगर पंचायत निर्मली वार्ड संख्या 12 स्थित नवटोली गांव में मोबाइल चोरी के एक मामले में स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक संजीत मंडल, नवटोली गांव का ही निवासी है. ग्रामीणों के अनुसार, आरोपित गांव के एक घर में मोबाइल चोरी की नीयत से घुसा था. चोरी के दौरान उसका पर्स उसी घर में गिर गया, जिसमें उसका आधार कार्ड और तस्वीर मौजूद थी. घर के मालिक ने जब पर्स देखा, तो उसमें मौजूद पहचान पत्र के माध्यम से युवक की पहचान की और तुरंत पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी संजीत मंडल को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. थानाध्यक्ष मंडल ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version