Motihari: कार्यपालक अभियंता दो लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

Motihari: मोतिहारी.निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने योजना व विकास विभाग (एलइओ वन) के घूसखोर कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को दो लाख रुपये रिश्वत लेते मंगलवार को सुबह गिरफ्तार कर

By AMRESH KUMAR | April 29, 2025 9:41 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने योजना व विकास विभाग (एलइओ वन) के घूसखोर कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को दो लाख रुपये रिश्वत लेते मंगलवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी शहर के राजा बाजार स्थित किराये के मकान से हुई है. उसने एक ठेकेदार से तीन लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी. ठेकेदार ने इसकी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में की. इसके बाद निगरानी की 11 सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंची. ठेकेदार संतोष कुमार ने राजा बाजार स्थित कार्यपालक अभियंता के आवास पर जाकर जैसे ही रिश्वत के दो लाख रुपये थमाया, निगरानी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया. उनको लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी. कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सीवान जिले के खुलासा चामू बाजार के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि कल्याणपुर के मननपुर में तीन करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण चल रहा है. संतोष कुमार यादव पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवा रहे हैं. प्राक्कलित राशि में 60 लाख के भुगतान के एवज में कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने ठेकेदार से तीन लाख रिश्वत की मांग की थी. रिश्वत नहीं देने के कारण वह राशि का भुगतान नहीं कर रहा था. आजिज होकर ठेकेदार ने निगरानी विभाग में इसकी शिकायत की. सत्यापन के बाद निगरानी विभाग में उनके खिलाफ कांड दर्ज किया गया. मंगलवार को ठेकेदार के साथ निगरानी विभाग के डीएसपी श्यामबाबू प्रसाद के नेतृत्व में टीम मोतिहारी पहुंची. कार्यपालक अभियंता को ठेकेदार ने आवास पर जाकर दो लाख रुपये रिश्वत दी. इसके बाद निगरानी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया. डीएसपी ने बताया कि कार्यपालक अभियंता को पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा. छापेमारी में निगरानी के डीएसपी सतीशचंद्र माधव, सत्येंद्र राम के अलावा एएसआइ रवि कुमार, मणिकांत कुमार सहित अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version