मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस में ”जुगाड़” बिजली व्यवस्था, यात्रियों की जान जोखिम में

एसी कोच में लटकते तारों से बिजली आपूर्ति, डीआरएम ने दिए जांच के आदेश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर-पुणे एसी स्पेशल (ट्रेन नंबर-05289) में एसी कोच में बिजली आपूर्ति के

By LALITANSOO | June 18, 2025 8:11 PM
an image

एसी कोच में लटकते तारों से बिजली आपूर्ति, डीआरएम ने दिए जांच के आदेश

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर-पुणे एसी स्पेशल (ट्रेन नंबर-05289) में एसी कोच में बिजली आपूर्ति के लिए कथित तौर पर ”जुगाड़” सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. लटकते हुए तारों से बिजली की आपूर्ति की जा रही है, जो किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकता है. यात्रियों ने इस गंभीर लापरवाही को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों से शिकायत की है. यात्रा कर रहे सतीश सिंह नाम के यात्री ने वीडियों के साथ रेलवे के अधिकारियों को टैग कर खतरनाक स्थिति को दिखाया है. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन के एसी कोचों में बिजली के तारों को बेतरतीब ढंग से लटकाया गया है, और इन्हीं से अस्थाई कनेक्शन देकर बिजली दी जा रही है. यह दृश्य किसी भी यात्री को भयभीत करने के लिए काफी है. यात्रियों का कहना है कि उन्होंने कई बार ट्रेन स्टाफ और टीटीइ को इस बारे में सूचित किया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए, सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम ने इस पूरी घटना पर संज्ञान लिया है. डीआरएम ने तत्काल प्रभाव से संबंधित विभाग को इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version