मुजफ्फरपुर.भूतनाथ मंदिर के पास दोपहर बूढ़ी गंडक नदी से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ.घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इस बात की जानकारी पुलिस को दी
By SUMIT KUMAR | July 20, 2025 6:55 PM
मुजफ्फरपुर.
भूतनाथ मंदिर के पास दोपहर बूढ़ी गंडक नदी से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ.घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इस बात की जानकारी पुलिस को दी गयी है. सूचना मिलते ही अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया. इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में शव की पहचान नहीं हुई है. स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक की आयु 35 से 40 साल के बीच है. शरीर पर ब्लू जींस व उजले रंग के छींट वाला शर्ट था. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि आसपास के थानों को भी मृतक का फोटो भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है