नेहरू पार्क के शौचालय को निगम ने किया सील, टेंडर के बाद किया जायेगा संचालन

संवाददाता, देवघर. श्रावणी मेला को देखते हुए निगम ने यात्रियों की सुविधा को लेकर हर तरफ काम शुरू कर दिया है. शौचालय साफ व स्वच्छ रहे इसके लिए निगम ने

By Sanjeev Mishra | June 10, 2025 8:11 PM
an image

संवाददाता, देवघर. श्रावणी मेला को देखते हुए निगम ने यात्रियों की सुविधा को लेकर हर तरफ काम शुरू कर दिया है. शौचालय साफ व स्वच्छ रहे इसके लिए निगम ने नेहरू पार्क व शिवगंगा के पूरबी छोर पर स्थित शौचालय की टेंडर प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी है. दोनों शौचालय का मंगलवार को नगर आयुक्त के सामने टेंडर किया जायेगा. निगम में इसके लिए आवेदन लेना प्रारंभ कर दिया है. बंद लिफाफे में टेंडर को मंगलवार दोपहर बाद फाइनल किया जायेगा. निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों शौचालय पर असामाजिक तत्वों का अड्डा लगा रहता था और इन लोगों के द्वारा वसूली की जाती थी. निगम को इन दानों शौचालय से काफी कम राजस्व मिल पाता था. लेकिन इसके मेंटनेंस में निगम को हर साल लाखों खर्च करना पड़ता था. टेंडर निकलते ही फिलहाल नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा ने दल बल के साथ नेहरु पार्क के शौचालय को नियम पूर्वक सील कर दिया है. इस संबंध में प्रबंधक ने बताया कि यहां कुछ लोग जान बूझकर टेंडर नहीं हो. इसके लिए लगे रहते थे. एक बार टेंडर रद्द भी करना पड़ा. अगर किसी को चलाना है तो वे नियम पूर्वक निगम में आकर टेंडर में शामिल हो और नियम पूर्वक चलायें. अगर कोई टेंडर में नहीं आयेगा तो निगम इसे अपने स्तर से चलायेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version